Recent Posts

banner image

UAN क्या है ? What is UAN Number ?

UAN क्या है ? What is UAN Number?




UAN क्या है ?

वर्ष 2013 के पहले EPF खाता धारको को PF नंबर दिया जाता था | प्रंतु वर्ष 2014  के बाद वाले कर्मचारी को कंपनी ज्वाइन करने पर 12 डिजिट का नंबर UAN  (यु ऐ एन ) जिसका पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है दिया जाने लगा | इसका मुख्य उदेश्य अंशधारको को होने वाली परेशानियो को दूर करना था | और ऐसा हुआ भी |

 अब कोई भी कर्मचारी चाहे तो UAN की सहायता से अपने EPF की जानकारी ले सकता है और साथ ही ऑनलाइन दी जाने वाली सुविधाओं का फायदा उठा सकता है जैसे की PF की निकासी , पीऍफ़ ट्रांसफर  करना,
और साथ ही अब कर्मचारी के काम छोड़ने पर और दुबारा किसी कंपनी में कार्यरत होने पर नया PF नंबर नही मिलता | अब दुबारा किसी कंपनी को ज्वाइन करने पर आप UAN नंबर दे सकते है |

UAN Benefits :

  •            सभी पीएफ खातो को UAN के साथ जोड़ना
  •          पीएफ की पासबुक (PF) चेक करना और डाउनलोड करना
  •          PF का पैसा ऑनलाइन निकालना
  •          पुराने PF को नए खाते में ट्रांसफ़र करना
  •          भविष्य में मिलने वाली सुविधाओ की जानकारी


UAN नंबर कैसे प्राप्त करे :

 जब आप पहली बार किसी कंपनी में ज्वाइन करेंगे तो नियोक्ता जब आपका नाम PF अकाउंट के साथ जोड़ेगा तब UAN नंबर Generate होता है |
   आप अपनी कंपनी के HR से UAN नंबर प्राप्त कर सकते है | और इसके इलावा आप ऑनलाइन माध्यम से और SMS के द्वारा भी अपना UAN नंबर पता कर सकते है |



ध्यान रहे : कोई भी कर्मचारी जीवन काल में एक ही UAN रख सकता है

UAN क्या है ? What is UAN Number ? UAN क्या है ? What is UAN Number ? Reviewed by Admin on 3:22 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.