Recent Posts

banner image

RTGS क्या है ? RTGS कैसे काम करता है ?


https://onlinekhabri4u.blogspot.com/


RTGS क्या है ? 

दोसतो जब से इंटरनेट  का प्रचलन  ज्यादा हुआ है  वैसे वैसे हम भी इंटरनेट की सेवाओं को सीखते जा रहे है  | और साथ के साथ घर बैठे ही भुगतान करके बाहर से ऑनलाइन कुछ भी खरीद्  और बेच  सकते है । और अगर बात  की जाये बैंकिंग ( Banking  ) की तो हम ऑनलाइन किसी को भी पैसा भेज सकते और प्रापत भी कर सकते है।  आज हम हमारे पास बहुत से विकल्प है मनी ट्रांसफर करने के जैसे कि  : RTGS  , NEFT , IMPS
आज हम RTGS  के बारे में आपको बताएँगे  कि RTGS  क्या है ?

RTGS  क्या  होता है ? हम  इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है ?

RTGS का पूरा मतलब ( Real Time Gross Settlement ) होता है।  RTGS ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने का सबसे तेज विकल्प है।  RTGS के माध्यम से पैसा ट्रांसफर होने पर ये BENEFICIARY के अकाउंट में 15 से 30 मिनट में क्रेडिट हो जाता है। और किसी भी प्रकार की गलती होने पर ( जैसे के खाता  नंबर का गलत होना इत्यादि  ) पैसा वापस भेजने वाले के अकॉउंट में क्रेडिट हो जाता है  आप इस सेवा का लाभ ऑनलाइन और अपने बैंक में फॉर्म  भर कर भी ले सकते है।  इस सेवा का लाभ हर वो व्यक्ति ले सकता है जिसका बैंक में अकाउंट हो।

RTGS  Limit :- 

RTGS के माध्यम  से  आप 2  लाख रुपये से ज्यादा  जितना मर्जी पैसा ट्रांसफर पर सकते है।  यदि अपने 2  लाख रूपये से कम पैसा भेजना है तो आप RTGS के माध्यम से पैसा नहीं भेज पाएंगे।  इसके लिए आपको NEFT सेवा का इस्तेमॉल करना पड़ेगा।

NEFT क्या है ? जानने के लिए CLICK  करे। 

RTGS के लिए क्या  क्या जरुरी है । 


 RTGS  के माध्यम से पैसा भेजने के लिए आपके पास सामने वाले व्यक्ति जिसको अपने पैसा भेजना है उसका Account No. , Bank Name , ब्रान्च का नाम , और IFSC code पता होना चाहिए ।  और अगर बैंक फॉर्म के साथ RTGS करवाना चाहते है  तो आपके पास फॉर्म से साथ sign किया हुआ चेक होना जरुरी है।

Charges for RTGS : 

अगर आप इस सेवा (RTGS ) के माध्यम से पैसा भेज रहे है तो इसके लिए आपका बैंक आपसे फीस वसूल करटे है । यह फीस केवल पैसा भेजने वाले को भुगतान करनी पड़ती है।  पैसा प्राप्त करने वाले को किसी भी प्रकार का कोई भी शुलक नहीं देना पड़ता । अलग अलग बैंको  में यह शुलक अलग अलग रखा गया है।  कुछ बैंक ऐसे भी है जिसमे आपको किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता।    





RTGS क्या है ? RTGS कैसे काम करता है ? RTGS क्या है ? RTGS कैसे काम करता है ? Reviewed by Admin on 4:30 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.