Claim Settled money not received अगर आप एक EPF अकाउंट होल्डर है तो आपने भी इस प्रोब्ल्म के बारे में सुना जरुर होगा .यह issue बहुत से लोगो के साथ देखा गया है
अगर आपने PF Claim के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपका पैसा आपके बैंक में आने में 2 दिन से लेकर 15 दिन तक का समय लग जाएगा। और अगर अपने क्लेम के लिए ऑफलाइन आवेदन किया है तो इसमें कम से कम 20 से 30 दिन का समय लगता है लेकिन अब PF की सभी सेवाओं को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। आप ऑनलाइन Epf के हर सेवा का इस्तेमाल कर सकते है। बहुत कम ही मामलो में अब ऑफलाइन क्लेम रिसीव किया जाता है।
अब हम बात करते है आज के विषय के बारे में जिसमे लोगो को कई बार इस दिक्तत का सामना करना पड़ा होगा ( Claim Settled money not received or credited in bank ) जिसका मतलब यह है कि क्लेम सेटल्ड होने के बाद भी PF का पैसा बैंक में नहीं आया। दोस्तों जब भी हम ऑनलाइन क्लेम करते है तो कई बार हम ये सोच लेते है जो के सबके साथ होता है कि हमारा पैसा 2 या 3 दिन में आ जाना चाहिए था। लेकिन दोस्तों ऐसा होता नहीं है। क्यों कि आज भी PF का पैसा credit होने में 15 दिन तक का समय लग जाता है।
- PF Claim करने से पहले आप Member Portal पर UAN के साथ लिंक सभी डिटेल्स चेक कर ले उसके बाद ही claim करे
- ऑनलाइन चेक करने के लिए Member Portal पर लॉगिन करे
- फिर Manage Tab पर क्लीक करके KYC पर क्लीक करके सभी details को दुबारा चेक कर ले।
- अगर कोई Mismatch हो तो पहले इसे ठीक करवाए।
EP
PF Claim settled but money not received | Epf क्लेम settled होने के बाद पैसा नहीं आया
Reviewed by Admin
on
3:29 am
Rating:
Reviewed by Admin
on
3:29 am
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: