दोस्तों आज ऐसे बहुत से Application मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके हम घर बैठे कुछ भी मंगवा सकते है। जैसे के खाना , कपडे , खिलोने , फर्नीचर , आज हर एक चीज़ ऑनलाइन मौजूद है। और हम एक मिनट में इन सब चीज़ो का भुगतान बहुत आसानी से कर सकते है। और जब भी आप ऑनलाइन पेमेंट करने जाते है तो वहां आपको UPI की ऑप्शन जररु देखने को मिली होगी। आज हम आपको बतांएगे के आखिर ये आखिर UPI है क्या और ये कैसे काम करता है।
क्या है UPI ?
UPI का पूरा नाम (Unified Payments Interface) है। यह Service साल 2016 में शुरू की गई थी जो कि आज के समय में सबसे पॉपुलर Payment Service है । यह सर्विस NPCI ( नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ) के द्वारा संचालित की जाती है। इस सर्विस में आपको अपना बैंक अकाउंट UPI सर्विस के साथ रजिस्टर करना होता है और फिर आपको एक UPI id मिल जाएगी । फिर आप अपने मोबाइल से या फिर ऑनलाइन भी केवल अपनी UPI ID के द्वारा भुगतान कर सकते है और पैसा प्राप्त भी कर सकते है । UPI से लेन देन के लिए आपको केवल एक बार अपनी बैंक डिटेल की जरुरत होती है। फिर आप किसी को भी चाहे भुगतान कर सकते है।
अगर आप के एक या उससे अधिक बैंको में खाता है तो आप सभी बैंक अकाउंट को UPI के साथ जोड़ सकते है। बड़ी बड़ी applications जैसे के PAYTM , GOOGLE PAY , PHONE PE , AMAZON PAY , से सभी आज UPI पर आधारित है।
UPI के फायदे :
- तत्काल भुगतान के लिए सबसे बेहतर तरीका
- बैंक के लाइन में लगने से छुटकारा
- Online shopping करना आसान
- Real time Money Transfer
- इस्तेमाल करना आसान
- Safe एंड Trusted
ध्यान रहे :
UPI आज बहुत ही प्रचलित तरीका बना हुआ है और इसी के साथ इसके साथ जुड़े हुए अपराध भी बढ़ गए है। UPI का इस्तेमाल करने से पहले आप सभी को इसके बारे में जान लेना बहुत ही ज्यादा जरुरी है। आज के समय में अगर आपने UPI को अपने मोबाइल के साथ लिंक किया हुआ है तो आपका मोबाइल एक चलता फिरता ATM है जिससे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकते है। किसी को भी अपना UPI पिन न बताये और हो सके तो पेमेंट QR Code से करे।
यह पढ़े :
UPI क्या है ? कैसे काम करता है ?
Reviewed by Admin
on
12:49 am
Rating:
Reviewed by Admin
on
12:49 am
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: