दोस्तों अगर आप अपना बैंक खाता ऑनलाइन ( operate ) करते है। तो आप ने बैंक के सभी सुविधाओं को भी इस्तेमाल किया होगा। आपने कभी न कभी ऑनलाइन माध्यम से किसी को पैसा जरूर भेजा होगा और अगर आप ने कभी ऐसा नहीं किया तो आइये हम आपको बताते है कि कैसे आप IMPS , RTGS , NEFT की द्वारा किसी को भी पैसा भेज सकते है। और साथ में जानते है कि IMPS क्या है। और इसका इस्तेमाल कैसे होता है।
IMPS का पूरा नाम ( Immediate Payment Service ) है। IMPS के माध्यम से आप जो भी पैसा किसी को भेजते है वो Real Time ( तत्काल ) में आपके अकाउंट से Debit हो सामने वाले के अकॉउंट में क्रेडिट हो जाता है। और अगर आप NEFT या RTGS के माध्यम से पैसा भेजते तो अमाउंट क्रेडिट होने में कुछ समय लग जाता है।
IMPS की शुरुवात सबसे पहले ( NPCI ) ने 2010 में की थी । इस सर्विस से आप कुछ पल में ही मोबइल से किसी भी अकाउंट में पैसा भेज सकते है। आज सभी बैंक इस सर्विस को इस्तेमाल कर रहे है। आज इस सर्विस का इस्तेमाल 53 Commercial Banks और 101 (Cooperative Banks एंड Rural/District/Urban ) बैंक इस सर्विस के साथ जुड़े हुए है।
Read More:-
IMPS क्या है ? What is IMPS ?
Reviewed by Admin
on
1:03 am
Rating:
Reviewed by Admin
on
1:03 am
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: