आज तकरीबन दुनिया के आधे से ज्यादा देश लॉक डाउन है. आज हमारा भारत भी पूरी तरह से लॉक डाउन हो चूका है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है। चीन से शुरू हुई इस महामारी से आज पूरी दुनिया में इसका संक्रमण हो चूका है। और ये बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है।
लॉक डाउन क्या होता है
किसी भी प्रकार की आपदा या फिर महामारी फैलने के समय जरुरी चीज़ो को बंद करना लॉक डाउन कहलाता है। दुसरे देशो में ऐसा पहले भी किया जा चूका है लेकिन भारत में यह पहली बार किया गया है। कोरोना वायरस को महामारी घोसित करने के बाद और इसके फैलने के तरीके से लोगो को दूर रखने के लिए पूरा देश या फिर कुछ जिले पूरी तरह बंद किये जाते है। जिसमे दैनिक जरुरत वाली जरूरी चीज़ो को छोड़ कर बाकी सभी साधनो पर रोक लगा दी जाती है। जैसे के दूध , राशन, दवाइया , चारा , हॉस्पिटल आदि ही सेवा में रहते है।
पहले भी हो चूका है लॉक डाउन
- अमेरिका में 9/11 में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी अमेरिका को पहली बार 3 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया था.
- 2013 में बोस्टन और 2015 पेरिस में हुए हमले के बाद भी लॉक डाउन किया जा चूका है
क्या क्या बंद रहता है
- लॉक डाउन के समय हर तरह की प्राइवेट कंपनी , स्कूल , कॉलेज , शॉपिंग माल्स , गोडाउन , बंद रहते है
- ट्रांसपोर्ट सेवा बंद रहती है
- किसी भी तरह का धार्मिक समारोह बंद रहता है
- सभी धार्मिक स्थल जैसे मंदिर , गुरुद्वारा , मस्जिद, चर्च , और यात्रा बंद रहती है।
- कौन कौन सा काम चलेगा
- सभी सरकारी दफ्तर जो जरुरी हो केवल वही खुले रहेंगे।
- जेल विभाग , दमकल विभाग , पुलिस स्टेशन , हॉस्पिटल , खुले रहते है।
- पानी , बिजली सप्लाई , और सफाई करने का काम बंद नहीं किया जाता।
- बैंक , एटीएम खुले रहते है.
- टेलीकॉम सेवा , इंटरनेट सेवा , डाक सेवा जारी रहती है .
- मीडिया वालो को आने जाने की छूट होती है।
ज्यादा जरुरी काम के लिए अगर बाहर निकलना है तो पहले प्रशाशनिक अधिकारी से परमिशन लेनी पड़ती है।
उम्मीद करता हु अब आप जान गए होंगे के लॉक डाउन क्या होता है। और हम सभी को लॉक डाउन का पालन करना चहिये , क्यों कि कोई भी सरकार चाहे इस देश की हो या किसी और देश की हो आपकी ही भलाई कदम उठाती है #stayathome
लॉक डाउन क्या होता है । क्या क्या बंद रहता है । पहले भी हो चूका है लॉक डाउन
Reviewed by Admin
on
9:24 am
Rating:
Reviewed by Admin
on
9:24 am
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: