Recent Posts

banner image

What is PPF Account ? What is the Benefit of PPF Account ?



www.onlinekhabri4u.blogspot.com

PPF क्या है ?

PPF यानि के Public Provident Fund पैसा invest करने का बहुत ही लोकप्रिय तरीका है।  यह एक बैंक खाता होता है।  जिसमे आप कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते है। इस अकाउंट पर जमा किये गए पैसे पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है। इसी वजह से ये बहुत ही लोकप्रिय निवेश है जिसमे सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है।  आप PPF अकाउंट में एक साल में 12 बार ही डिपाजिट कर सकते है। 

कौन कौन खुलवा सकता है PPF अकाउंट?

Indian Citizens (भारतीय नागरिक) ही PPF अकाउंट खुलवा सकते है। एक व्यक्ति केवल एक ही PPF अकाउंट खुलवा सकता है। HUF (Hindu Undivided Familes ) गैर नागरिक ( NRI ) इस अकाउंट को नहीं खुलवा सकते। 

कब निकल सकते है पैसा ?

PPF अकाउंट में आप 15 साल से पहले पैसा नहीं निकल सकते लेकिन कुछ खास नियमो के साथ आप 15 साल से पहले अकाउंट खुलवाने से 6 साल बाद इसमें से पैसा निकल सकते है। 

PPF अकाउंट के फायदे ?


  • टैक्स में छूट 
  • ज्यादा ब्याज 
  • long term इनवेस्ट के लिए  बेहतर  
  • Safe and Secure इन्वेस्टमेंट :- क्यों की अगर आप किसी बैन में निवेश करते है तो बैंक आपको केवल 1 लाख रूपए तक की गारंटी देता है।  लेकिन PPF अकाउंट Indian Government के द्वारा संचालित किया जाता है।  और इसमें जमा किये गए पैसे भारत सरकार द्वारा इस्तेमाल किये जाते है 
  • सबसे खास बात यह है के अगर कोई दिवालिया हो जाता है या किसी भी कारण से उसके बैंक अकाउंट  सीज़ किये जाते है तो भी PPF में  जमा  किये गए पैसे और PPF  अकाउंट को सीज़ नहीं किया जा सकता। 
 इस तरह के फायदों के साथ आप भी PPF Account खुलवाए और ज्यादा से ज्यादा निवेश करके एक बेहतर कल का निर्माण करे। 


What is PPF Account ? What is the Benefit of PPF Account ? What is PPF Account ? What is the Benefit of PPF Account ?  Reviewed by Admin on 10:38 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.