Recent Posts

banner image

SWIFT Code क्या है ? और इसका इस्तेमाल कब होता है ?

https://onlinekhabri4u.blogspot.com/


क्या आपने कभी  सोचा है की अगर आपको किसी और देश में पैसा भेजना या फिर बहार से मंगवाना हो तो उसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा।  आम तौर पर जब हम किसी को पैसा भेजते है तो हमे  Account No . , Bank Name , और IFSC कोड की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर पैसा कही किसी और Country से आना है या फिर आपने भेजना हो तो उसके लिए जरुरत होती है SWIFT CODE की।

SWIFT का पूरा नामSociety for Worldwide Interbank Financial Telecommunication ) है।  

यह Financial Transaction के जानकारी भेजने और पाने का एक बहुत ही सुरक्ष्ति नेटवर्क है।  Swift पैसा भेजने का साधन नहीं है यह केवल बीच में जानकारी सांझा करने का साधन है।  जिसमे आप अपने बैंक से विदेश की किसी बैंक से लेन देन की जानकारी सांझा की जाती है। जिसमे बैंक का नाम , बैंक ब्रांच , ब्रांच लोकेशन , ब्रांच इनफार्मेशन ये सभी जानकारिया SWIFT CODE में  होती है। 

कैसे काम करता है SWIFT Code.

For Example : मान लीजिये आपने अपने दोस्त को पैसा भेजना है जो विदेश में रहता है। तो सबसे पहले आप अपने बैंक में जाएंगे और उसकी अकाउंट डिटेल्स और Swift कोड बैंक को देंगे।  फिर आपका बैंक आपके दोस्त के बैंक में पैसा ट्रांसफर कर देगा और एक संदेश भेजेगा आपके दोस्त की दिए हुए Swift Code वाले बैंक में. और फिर वो बैंक पैसा रिसीव करने की संकरी वापस संदेश के माध्यम से आपके बैंक में भेज देगा।  इस तरह SWIFT CODE काम करता है। 

SWIFT कोड कहा से पता करे।  

SWIFT CODE  लगाने  लिए आप अपने बैंक से संपर्क करे आप ऑनलाइन भी Swift Code पता कर सकते है।  लेकिन हमारा यही सुझाव रहेगा की आप एक बार अपने बैंक से जरूर कन्फर्म कर ले। 


SWIFT Code क्या है ? और इसका इस्तेमाल कब होता है ? SWIFT Code क्या है ? और इसका इस्तेमाल कब होता है ? Reviewed by Admin on 11:10 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.